रामगढ़, दिसम्बर 29 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस पतरातू स्थित विधायक रोशन लाल चौधरी के आवासीय कार्यालय परिसर में सोमवार को बड़कागांव विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और संचालन जिला पार्षद राजाराम प्रजापति ने की। सम्मेलन की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, विशिष्ठ अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कार्यक्रम प्रभारी सह विधायक रोशन लाल चौधरी उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय राजनीति के ऐसे युग पुरुष थे। जिन्होंने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखते हुए लोकतंत्र को नई ऊंचाइयां दी। उनका जीवन सादगी सुशासन और राष्ट्रभ...