कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- कुशीनगर। पिछले दो दशक से झाड़ झंखाड़ से पटे टेलगुल की सफाई का कार्य नहीं होने की उम्मीद छोड़ चुके किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुशीनगर विधायक पीएन पाठक की पहल पर क्षेत्र के राजपुर माइनर से पुरैनी के समीप से निकल रही टेलगुल की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। टेलगुल में पानी नहीं पहुंचने से किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई पंपिंग सेट से करनी पड़ती थी, जिससे उन्हें सिंचाई महंगी पड़ रही थी। उन्हें इससे निजात मिलेगी। बड़हरा लक्ष्मीपुर के किसान शिवदत्त यादव ने प्रार्थना पत्र देकर विधायक कुशीनगर पीएन पाठक से मांग किया था कि राजपुर माइनर से पुरैनी के समीप टेलगुल, जो बड़हरा लक्ष्मीपुर तक जाती है। उसका कई वर्षों से सफाई नहीं होने के चलते किसानों को सिंचाई के लिए काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई जगहों पर इस पर अत...