छपरा, नवम्बर 18 -- मढ़ौरा के लोगों की उम्मीदें अब पहले से कहीं ज्यादा मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जनता का विश्वास हासिल करने वाले राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय के सामने इस बार विकास की अनेक चुनौतियां खड़ी हैं। जनता की अपेक्षाएं बढ़ चुकी हैं और लोग अब मढ़ौरा को विकसित मढ़ौरा बनाने की दिशा में ठोस कदमों की उम्मीद कर रहे हैं। मढ़ौरा के लोग एक स्वर में अपनी औद्योगिक पहचान वापस लाने की मांग कर रहे हैं, ताकि यहां रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में नई जान आ सके। यहां के युवा और खेलप्रेमी एक आधुनिक खेल स्टेडियम निर्माण की उम्मीद लगाए हुए हैं, जबकि असोइया और धेनुकी के लोग नए पुल से धेनुकी चौक तक एप्रोच रोड निर्माण की मांग पर जोर दे रहे हैं। इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय में वर्षों पुराने जर्जर थाना भवन की जगह मॉडल थाना बना...