रिषिकेष, दिसम्बर 22 -- डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुधली में 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम अर्पणा ढौंढियाल ने जनता की समस्या जानी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सोमवार को डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुधली में 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम अर्पणा ढौंढियाल ने ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं को विस्तार से सुना। विधायक बृजभूषण ने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। एसडीएम अर्पणा ढौंढियाल ने जनता की समस्याओं के सम...