रिषिकेष, दिसम्बर 30 -- यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के ऋषिकेश प्रगति विहार स्थित निजी आवास के घेराव की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी प्रगति विहार पहुंचे। उन्होंने विधायक के आवास तक लोगों को पहुंचने से रोकने के लिए बेरिकेड लगाई, लेकिन शाम तक भी कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा। मंगलवार दोपहर पुलिस को विधायक रेणु बिष्ट के आवास का घेराव करने की सूचना मिली। फौरन कोतवाल पुलिस फोर्स लेकर प्रगति विहार पहुंचे। उन्होंने आवास तक पहुंच के मुख्य संपर्क मार्ग पर बेरिकेड लगवाई। उपनिरीक्षकों व जवानों की तैनाती भी आवश्यक सुरक्षा के लिए की, मगर शाम तक कोई भी शख्स नहीं आया। एसआई निखिलेश बिष्ट ने बताया कि आवास के घेराव की जानकारी मिली थी, जिसके चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...