मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार विधानसभा के विधायक अनुराग सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन मांगा है। उन्होने सिंचाई के लिए समसपुर पम्प कैनाल और नहरों की मरम्मत के लिए 487 करोड़ रुपया स्वीकृत किए जाने की मांग की। इसके अलावा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से बजट दिए जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि चुनार विधानसभा की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। विधायक अनुराग सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि समसपुर पम्प कैनाल से चुनार विधानसभा क्षेत्र के 134 गांव जुड़े हुए है। इन गांवों के फसलों की सिंचाई के लिए इस पम्प कैनाल का उच्चीकृत किया जाना आवश्यक है। इसे उच्चीकृत कर दिए जाने से क्षेत्र...