हरिद्वार, नवम्बर 8 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकर्रम अंसारी ने शनिवार को कई ग्राम प्रधानों और समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पुत्री विधायक अनुपमा रावत वे कभी हरिद्वार के विकास के लिए बात नहीं की। कहा कि पहाड़ और मैदान का मुद्दा उठने पर दोनों पिता-पुत्री चुप हो गए। कहा कि अब मुस्लिम वर्ग घड़ियाली आंसू बहाने वालों के झांसे में नहीं आएगा। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पहाड़ के निवासियों ने जिन्हें नकार दिया ऐसे नेताओं को हरिद्वार मैदानी क्षेत्र ने चुनाव जिताकर संजीवनी दी। कहा कि कांग्रेस केवल दो सीटों पर मुस्लिमों को टिकट देती है और साथ में बैठाने पर भी इन्हें बदबू आती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में आज तक किसी हरिद्वारवासी को विधानसभा टिकट क्या कभी जिला पंचायत ...