पटना, सितम्बर 1 -- फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में सोमवार को भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव तीसरे नोटिस पर आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई। विधायक ने विश्वासमत प्रकरण के समय पूजा करने के लिए रजरप्पा जाने की बात कही। लेकिन जब ईओयू ने मोबाइल के टावर लोकेशन की जानकारी सामने रखी तो विधायक हतप्रभ रह गये। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बीमार पड़ गये थे, इसलिए इलाज करवाने रांची गए थे। इस मामले में अभी तक पूर्व विधायक और आरजेडी नेता बीमा भारती, डा. संजीव और इंजीनियर सुनील समेत कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ईओयू ने इस मामले में विधायकों के बाडीगार्ड और सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार से इन सभी से पूछताछ शुरू होगी। ...