जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। जिला प्रशासन विधायकों को सरकारी कंबल भेजा है। विधायकों की मांग पर उन्हें पिकअप वैन में भरकर कंबल भेजे गये हैं। वे इसे अपने क्षेत्र के गरीबों में बांटेंगे7 इस बार 777 रुपये की दर से एक कंबल खरीदा गया है। जिला प्रशासन ने करीब 64 हजार कंबलों की खरीद की है। कंबल की खेप पहुंच चुकी है। अब उनका वितरण किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...