छपरा, अगस्त 26 -- मांगें नहीं माने जाने पर दी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी बैठक में आक्रोशित फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने लिया निर्णय सोनपुर , संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की कसमर पंचायत स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार की दोपहर सोनपुर प्रखंड के डीलर एसोसिएशन की आयोजित बैठक में सरकार पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में सरकार के खिलाफ अभियान चलाने और मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। बैठक की अध्यक्षता खरीका पंचायत के डीलर प्रिय व्रत सिंह ने की जबकि संचालन सचिव रविरंजन सिह ने किया। बैठक में जनवितरण प्रणाली के लंबित मांगों पर विस्तार से विचार - विमर्श किया गया। डीलरों ने सरकार पर समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाने हुए आगामी विधान सभा चुनाव में स...