सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया। विधान सभा का चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे प्रशासनिक तैयारी में तेजी आ रही है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देश में प्रखंड सभागार में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर रिजवान फिरदौस कुरैशी ने बड़हरिया विधान सभा 110 के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनावी कार्य के समीक्षा की। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के बूथों का सत्यापन करने के अलावा वहां उपस्थित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने की। बैठक में सीओ सरफराज अहमद, पचरुखी बीडीओ ने भी बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने दायित्...