कटिहार, सितम्बर 13 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड अन्तर्गत सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर 25 बरारी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को बरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल के उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने किया। बैठक की उपस्थित में सभी 25 सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधी कार्यों के प्रति सचेत रहने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों का नियमित भ्रमण करें और वहां उपलब्ध भौतिक सुविधाओं की विस्तृत रिपोर्ट समय पर समर्पित करें। बीडीओं ने विशेष रूप से स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों पर पेयजल,बिजली,शौचालय,रैंप तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।इस अवशर पर बरारी ...