मधुबनी, जुलाई 7 -- कलुआही। कलुआही प्रखंड के पाली मोहन पंचायत के दो अलग अलग वार्ड में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर के अनुसंसा पर बने कपाड़िया गांव स्थित आरडव्लूडी मुख्य सड़क से पासवान टोल तक जाने वाली आठ लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का फीता काटकर विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने उद्घाटन किया। और पाली मोहन गांव स्थित सरकारी मोइन में करीब साढ़े नौ लाख की लागत से बने स्न्नान सह छठ घाट का उदघाटन किया गया। इस दौरान लोगों में काफी हर्ष का माहौल बना हुआ था। वहीं इस दौरान कपाड़िया गांव स्थित पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व पश्चमी मंडल अध्यक्ष शशि कुमार साह के संचालन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि यहां पीसीसी सड़क की निर्माण होने से सड़क के किनारे बसे दर्जनों महादल...