लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को विधान परिषद में नारेबाजी की और तत्काल बाद सदन से बहिर्गमन किया। शून्यकाल में सपा के लाल बिहारी यादव, किरण पाल कश्यप, मुकुल यादव तथा आशुतोष सिन्हा ने किसानों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए सरकार को सदन में घेरने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ किए कोई भी वादा पूरा नहीं किया। यही कारण है कि आज तक एक भी आदमी गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ पाया। इसी सरकार में खाद की नेपाल में तस्करी व कालाबाजारी की जा रही है। जवाब में नेता सदन की भूमिका निभा रहे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विपक्ष के ये लोग चर्चा करते हैं तो लगता है, अपनी सरकार के अनुभवों से बाहर नहीं निकल पाए हैं। उस समय के तथ्यों...