लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विधान परिषद में शुक्रवार को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया कि बीते 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की जो घोषणा की गई थी, उसका शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जाएगा। सरकार की ओर से नेता सदन केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणा का मतलब ही होता है कि उस घोषणा को लागू किया जाएगा। सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए की गई घोषणा को अक्षरश: पालन करेगी और इस बारे में शीघ्र ही शासनादेश जारी किया जाएगा। श्री मौर्य प्रश्नकाल में सपा के डा. मानसिंह यादव द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सपा सदस्य ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से पूछा था कि प्रदेश में वित्तव...