पटना, जनवरी 13 -- बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंगलवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया। इस दौरान विधान परिषद की शिक्षा समिति के सदस्य उनके साथ मौजूद रहे। बैठक में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, मदन मोहन झा, नवल किशोर यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, निवेदिता सिंह उपस्थित रहे। सभापति ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नये साल की शुरुआत में यह सांस्कृतिक विविधता का त्योहार देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...