चंदौली, अगस्त 28 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मझगांवा में बुधवार को विधान परिषद सदस्य शिक्षक संघ लाल बिहारी यादव का स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। विधान परिषद सदस्य ने समस्याओं को दूर कराने की बात कहीं। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह यदुवंशी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मर्ज किए गए प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को बहाल किया जाय। बताया कि गलत तरीके से प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला में मर्ज किया गया है। इसके बाद अभिभावक बीते 11 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिलाधिकारी के निर्देश पर भी बीएसए ग्रामीणों की समस्या को लेकर मौन है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों को प्रभाव में लेकर सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराकर के मनमाने ढंग से उच्चाधिकारियों को...