वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विधान परिषद चुनाव के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला और मंडल स्तर के चुनाव संयोजक और सह संयोजक चुन लिए हैं। बुधवार को सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज में आयोजित एक बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह ने चुनाव के संबंध में पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। वाराणसी जिला मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल के संयोजक सुधाकर सिंह और सहसंयोजक कमलेश कुमार सिंह चुने गए। मिर्जापुर मंडल के संयोजक ओम प्रकाश सिंह और सहसंयोजक प्रेम बहादुर सिंह चुने गए। वाराणसी जनपद के संयोजक राजीव कुमार सिंह तथा सहसंयोजक महेंद्र सिंह कुशवाहा और मुसर्रत इस्लाम चुने गए। इसी प्रकार अन्य जनपदों के भी संयोजक और जिला संयोजक चुने गए हैं। बैठक में प्...