शामली, सितम्बर 3 -- सभापति विधान परिषद ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियामवली 1956 के नियम 75(1) व 76 के अंतर्गत गठित सदन की विभिन्न समितियों में वर्ष 2025-26 के लिए विधान परिषद सदस्यों की नियुक्ति घोषित कर दी है। इन समितियों में शामली जिले का गौरव बढ़ाते हुए सपा एमएलसी किरणपाल कश्यप व भाजपा एमएलसी मोहित बेनीवाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। मंगलवार को विधान परिषद की समितियों का गठन हर वर्ष होता है, जिसमें विभिन्न विषयों पर सदन की कार्यवाही, विधायी कार्य, नियमों की समीक्षा, सार्वजनिक उपक्रमों का मूल्यांकन और सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर निगरानी जैसी जिम्मेदारियां निभाई जाती हैं। शामली के सपा एमएलसी किरणपाल कश्यप व एमएलसी मोहित बेनीवाल का समितियों में शामिल होना जिले के लिए सम्मान की बात मानी जा रही...