बक्सर, सितम्बर 10 -- बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे बक्सर सदर विधानसभा टिकट को लेकर शीघ्र ही एक शिष्टमंडल के साथ दिल्ली रवाना होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू एवं प्रियंका गांधी से मिलकर बक्सर कांग्रेस के विधानसभा सीटों कि स्थिति से अवगत कराएंगे। जिले के राजपुर विधानसभा की स्थिति दयनीय है। वहां किसी दूसरे उम्मीदवार को पार्टी टिकट देने का निर्णय लें तो लाभप्रद होगा। श्रीचौबे ने कहा कि जिले में पार्टी का पर्यवेक्षक भेजकर सही उम्मीदवार तय करना पार्टी के लिए लाभदायक रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...