नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- -दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारण, विशेषज्ञों की राय एवं समाधान को लेकर होगी विस्तार से चर्चा-पूर्व मुख्यमंत्री निवास, दिल्ली जल बोर्ड एवं उच्च शिक्षा को लेकर आई सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में रखा जाएगा नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता अगले सप्ताह शुरु होने वाले विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार है। दिल्ली सरकार 5 जनवरी से शुरु होने वाले चार दिवसीय सत्र में एक तरफ जहां प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करेगी तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास, दिल्ली जल बोर्ड एवं उच्च शिक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखेगी। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इन महत्वपूर्ण विषयों को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद ने विधानसभा में रखने का निर्णय लिया है। म...