नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि अपनी नाकामियों से बचने के लिए भाजपा सरकार एक बार फिर विधानसभा सत्र को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की भेंट चढ़ाने की फिराक में है। यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने आप शासन के भ्रष्टाचार पर आई 14 सीएजी रिपोर्ट में पाई गई अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि यह बात बिलकुल साफ है कि पिछले 11 वर्षों में आप ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद करके केवल घोटाले किए हैं। लेकिन भाजपा सरकार को दिल्ली की जनता के सामने यह रखना चाहिए कि उन्होंने दमघोंटू प्रदूषण, यमुना सफाई, डीडीटी बसों की संख्या बढ़ाने, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल और खस्ताहाल सड़कों को लेकर क्यों कुछ नहीं किया। भाजपा पिछले दस महीनों से चुना...