नई दिल्ली, अगस्त 14 -- उत्तर प्रदेश की विधानसभा में गुरुवार की सुबह मानसून सत्र में भाग लेने जा रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से आठ साल की श्रद्धा ठाकुर ने मुलाकात की। आठ महीने में श्रद्धा की सीएम योगी से यह दूसरी मुलाकात हुई। मुलाकात में बच्‍ची ने सीएम योगी को उसके स्कूल की सड़क की मरम्मत के लिए आभार जताया। इस मुलाकात के समय उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह समेत कई विधायक व नेता भी मौजूद थे। श्रद्धा इससे पहले मुख्यमंत्री से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिली थी। उस दौरान श्रद्धा ने सीएम योगी से अपने स्कूल की सड़क की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया था। कुछ समय बाद ही सड़क की मरम्मत हो गई थी। आज उसी का आभार जताने दोबारा श्रद्धा सीएम योगी से मिलने पहुंची थी। श्रद्धा ने पीटीआई-वीडियो से कहा मैंने उन्हें धन्यवाद दिया क्योंकि...