फरीदाबाद, अगस्त 27 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला राजकीय बीके अस्पताल को रेफर मुक्त करने का मामला विधानसभा में गूंजा। एनआईटी विधानसभा से विधायक सतीश फागना ने इसे सदन के पटल पर रखा। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की सेवा बेहतर करने का आश्वासन दिया। नौ महीने से धरने पर बैठे सतीश चोपड़ा ने आवाज उठाने के लिए विधायक का शुक्रिया अदा किया है। एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने सदन में सवाल उठाया कि क्या सरकार बीके अस्पताल को रेफर मुक्त बनाकर उसे सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का प्रस्ताव रखती है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता को बेहतर चिकित्सा यहीं मिलनी चाहिए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि जिला सिविल अस्पताल 200 बिस्तरों वाला है और एनक्यूएएस से प्रमाणित है। इसमें आईसीयू, एचडीयू, लैप्रोस्कोपी, डायलिसिस, जॉइंट रिप्ले...