लखनऊ, जनवरी 25 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी को मजबूत करने में जुट गए हैं। उन्होंने रविवार को कैराना की सांसद इकरा हसन के साथ बैठक कर मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के साथ एसआईआर को लेकर चर्चा की। इस मौके पर रालोद के कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश सचिव राहुल सैनी के साथ देश राज सैनी, मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजभूषण सिंह, जयसिंह चेयरमैन, अनूप सिंह रोड, राम मेहर गंदेवडा, शानू प्रधान मसावी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। अखिलेश यादव ने आशा जताई कि इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2027 में भाजपा सरकार जाएगी और समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। अखिलेश ने कैराना की सांसद के साथ लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से क्षेत्र के चुनावी समीकरण, एसआईआर की प्रगति तथा संगठन की मजबूती...