नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता पुलिस की प्राथमिकता होगी। इससे कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से हिदायत देते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी और शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई होगी। एसपी गुरुवार की शाम पुलिस कार्यालय में जिले भर के पुलिस पदाधकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराना हमारा मिशन है। इसके लिए लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना होगा। पुलिस को हर जगह दिखना होगा। पुलिस की विजिबिलिटी से लोगों के मन से भय दूर होगा और भयमुक्त वातावरण का निर्माण होगा। इसके लिए एसपी ने सभी थानाध्यक...