छपरा, जनवरी 1 -- डीएसपी ने बांटे एसएसपी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले मढ़ौरा के पुलिसकर्मियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने मढ़ौरा थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच वितरित किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान सौंपे गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए मढ़ौरा के सभी पुलिसकर्मियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है। नए साल के पहले दिन आयोजित इस समारोह में डीएसपी नरेश पासवान ने संबंधित अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए उनके कार्यों की स...