खगडि़या, सितम्बर 4 -- गोगरी । एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर 107 की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव अनुमंडल दंडाधिकारी को समर्पित करें। यह बातें गोगरी अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कही। बुधवार को पुलिस सर्किल कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष लंबित मामलों का निधपडन8 शीघ्र करने। क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया। फरार वारंटी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में पुलिस की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, पौरा थानाध्यक्ष सुमित...