मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में 6 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में इंटर डिस्ट्रिक्ट पुलिसिंग कॉर्डिनेशन, निरोधात्मक कार्रवाई, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन और पुलिस मुख्यालय से जारी रिपोर्ट को तय समय पर तैयार कर भेजने पर जोर दिया गया। सितंबर माह में जिले में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं की थानेवार समीक्षा भी की गई। एसएसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी अहम है। उन्होंने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इंटर डिस्ट्रिक्ट पुलिसिंग कॉर्डिने...