किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीआरडीए स्थित डीडीसी कार्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त -सह- वरीय प्रभारी पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित कार्यालय वेश्म में मीडिया कोषांग, विडियोग्राफी/वेबकास्टिंग कोषांग, साइबर सिक्यूरिटी एवं आई.टी. कोषांग तथा कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम मीडिया कोषांग/टउटउ कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गठित कोषांग का दायित्व प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित/प्रकाशित सभी प्रचार-प्रसार सामग्री की सतत निगरानी करना तथा अनुमोदन एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। साथ ही, असत्य, भ्रामक अथवा आचार संहिता के प्रतिकूल सामग्रियों ...