जहानाबाद, अगस्त 26 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अगामी विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के कोषांगों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम/ वीवीपैट कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, स्वीप, पीडब्बलूडीएस कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, कम्प्यूटरराइजेशन, वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा, वेबकास्टिंग सुविधा, साईबर सिक्योरिटी, आईटी कोषांग, सी-विजिल, इलेक्ट्रेक्स, आदर्श आचार संहिता अनुपालन एमसीसी कोषांग, मतपत्र एवं पेपरसील कोषांग, कार्मिक कल्याण एवं स्वास्थ्य कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, जिला संचार योजना, प्रेक्षक कोषांग, पोस्...