सीवान, अक्टूबर 12 -- गुठनी, संवाददाता। दरौली प्रखंड मुख्यालय में शनिवार की दोपहर स्थानीय पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने किया। फ्लैग मार्च दरौली मुख्य बाजार, गुठनी मोड़, टड़वा बाजार, दोन बजार और करोम होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी नागरिकों से शांति पूर्वक हिस्सा लेने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि असामाजिक तत्वों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में उल्लास और उत्साह बढ़ाना और अधिक मतदान करने का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि मुख्य लक्ष्य आगामी वि...