जमुई, अक्टूबर 12 -- झाझा । नगर संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झाझा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। जिला प्रशासन जमुई की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार स्त्रिरय है। झाझा एवं सिमुलतला थाना क्षेत्रों से सटी बांका जिले की सीमा और चकाई से सटी झारखंड राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार इन इलाकों में गश्त कर रही है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति या अवैध सामग्री सीमाओं के रास्ते क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्...