मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के मद्देनजर मुंगेर जिले में जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जीविका दीदियां मतदाताओं को जागरुक कर रही है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की वयस्क महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक कर 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इसी क्रम में जमालपुर, धरहरा एवं तटीय बंबर शाहिद जिले के सभी प्रखंडों में जीविका समूह द्वारा बैठकर आयोजित की गई और शत- प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी के तहत धरहरा प्रखंड की इटवा पंचायत स्थित अंबेडकर जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित विशेष बैठक में लगभग 100 जीविका दीदियों ने भाग लिया और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। बैठक म...