सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर जिलेभर में स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्रीयांश तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिया कि वे वाहनों की गहन जांच सुनिश्चित करें ताकि अवैध शराब, नकदी, हथियार या किसी भी प्रकार की संदिग्ध सामग्री चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके। साथ ही, टीम को यह भी कहा गया कि जांच के दौरान आम जनता से शालीन व्यवहार बनाए र...