मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका व चिरैया विधानसभा में आगामी 11 नवम्बर को होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों विधानसभा के लिए नामांकन ढाका अनुमंडल कार्यालय में होंगे। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक बांस बल्ला से बैरेकेडिंग किया जा रहा है। मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। एसडीओ सह ढाका निर्वाची पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि नामांकन सुबह 11 बजे से दाखिल किया जायेगा। नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति जिसमें प्रस्तावक व समर्थक शामिल होंगे, अंदर जायेंगे। चुनाव को लेकर कोषांगों का किया गया गठन : एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के लिए अलग अलग...