पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गोकुल कृष्ण आश्रम परिसर में कांग्रेस की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस पार्टी की मौजूदा संगठनात्मक मज़बूती, जनता के बीच बढ़ते विश्वास और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा यह तय करना रहा कि जिले की किन-किन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की स्थिति बेहद मज़बूत है और उन सीटों पर कांग्रेस को पूरे दमख़म के साथ चुनाव लड़ना चाहिए। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि ऐसे सभी विधानसभा क्षेत्रों की सूची तैयार कर उसे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजा जाएगा। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने अप...