औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर जांच अभियान शुरू किया गया है। स्टैटिक निगरानी टीम, उड़न दस्ता दल आदि के द्वारा जांच अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार को औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक के समीप केंद्रीय सुरक्षा बलों ने पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों की जांच की गई। वाहनों में निर्धारित से ज्यादा नगदी ले जाने और अन्य जांच शुरू की गई। दर्जनों वाहन मालिकों को रोककर जांच पड़ताल की गई। चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहनों तक की जांच के लिए यह अभियान चलाया गया। महाराणा प्रताप चौक के समीप शाम में शुरू हुआ अभियान कई घंटे तक जारी रहा। बारी-बारी से वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में किसी भी व्यक्ति को 50 हजार रुपए से ज्यादा की नगद राशि लेकर चलने स...