सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जिले में चुनाव के लिए प्रशासन की गतिविधि तेज हो रही है। विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र को 275 सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही सभी सेक्टर में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। इसके अलावे चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 24 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है। इसमें वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ ही अलग-अलग कोषांगों के लिए दो से तीन सुरक्षित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें प्रशिक्षण देते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वाह करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सेक्टर अधिकारियों ...