गोपालगंज, सितम्बर 6 -- सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ की ओर से जारी किया गया पत्र सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से 94 मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराई जाएगी पंचदेवरी, एक संवाददाता । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए पंचदेवरी प्रशासन की ओेर से 16 कोषांगों का गठन किया गया है। नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे संबंधित कोषांगों में शामिल अधिकारी और कर्मचारी से निर्वाचन का कार्य संपन्न कराएं। इस संबंध में सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ राहुल रंजन की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। चुनाव को लेकर कार्मिक कोषांग गठित किया गया है। बीडीओ ने जिन कोषांगों का गठन किया गया है, उनमें कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया एवं हेल्पलाइन कोषांग, स्वीप कोषांग, सशस्त्र एवं विधि व्यवस्था कोषा...