सहरसा, जून 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में घोषणा पत्र कमिटी के अध्यक्ष अमिताभ दूबे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार के लिए तीन घोषणा करेंगी। अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माय बहिन मान योजना के तहत उनके उत्थान के लिए प्रत्येक महिला को 25 सौ रूपया की राशि,स्मार्ट मीटर हटाते 2 सौ यूनिट फ्री बिजली, विधवा,दिव्यांग, सीनियर सिटीजन को प्रति माह 4 सौ की जगह 15 सौ रूपया पेंशन देगी।उन्होंने कहा कि किसान की हालत बदतर है।मछली पालन, मखाना और मक्का के रखरखाव कर इस पिछड़े जिला को समृद्ध किया जा सकता है।माय बहिन मान योजना के सहरसा प्रभारी सतेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते हीं इस योजना का लाभ बिहार के महिलाओ को मिलना शुरू हो जायेगा।वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने मेडिकल कॉलेज , मखाना उद्योग , कोसी प्रा...