बांका, अगस्त 30 -- बांका, वरीय संवाददाता। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के पत्र के आलोक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर शुक्रवार को चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन, टाउन हॉल, बांका में सेक्टर पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों के महत्व और जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रथम पाली में 159-अमरपुर, 161-बांका एवं 162-कटोरिया (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया, वहीं दूसरी पाल...