छपरा, जून 8 -- कोषांगों का गठन एवं समन्वयात्मक क्रियान्वयन का निर्देश संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने पर जोर छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। मतदान केंद्रों से लेकर मतदाता सूची की अपडेट जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के स्तर पर ली जा रही है। बैठकों का भी दौर जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी को दिशा- निर्देश जारी किया है। निर्देश में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्शन प्लानर के अनुरूप निर्व...