देहरादून, दिसम्बर 25 -- शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। शहर कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मसूरी विधानसभा प्रभारी व बीएलए की बैठक कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में मसूरी विधानसभा प्रभारी अमेंद्र बिष्ट ने कहा कि पार्टी संगठन सृजन की दिशा में आगे बढ़ रही है, वहीं उत्तराखंड में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ मिलकर एसआईआर प्रक्रिया को पूरा करना है जिसके तहत बीएलए वन का गठन कर दिया है। प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली को जिम्मेदारी दी गयी है। उनके साथ संगठन सृजन सहित बीएलए टू व अन्य कार्यों के लिए उन्हें भी जिम्मेदारी दी गयी है। यह चुनौतीपूर्ण है व जनता भाजपा के कुशासन से...