छपरा, अगस्त 26 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया। टीम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला परिवहन पदाधिकारी कमरे आलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार और सदर बीडीओ विनोद आनंद शामिल थे। अधिकारियों ने कुलपति प्रो प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी के साथ बैठक कर विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति वाहन कोषांग का संचालन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कैम्पस से करने की योजना है। साथ ही यह भी संभावना देखी जानी है कि कितने विधानसभा का डिस्पैच यूनिवर्सिटी कैम्पस से हो सकता है। कुलपति प्रो वाजपेयी ने अपनी सहमति जाहिर करते हुए क...