खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शनिवार को अवकाश रहने के कारण नहीं हुआ। हालांकि गत शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन जिले के किसी भी विधानसभा से एक भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नहीं कराया था, लेकिन शुक्रवार को खगड़िया विधानसभा से दो व परबत्ता विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने एनआर कटाया था। वहीं शनिवार को भी खगड़िया विधानसभा के लिए एक प्रत्याशी ने अपना एनआर कटाया है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी 17 अक्टूबर तक चारों विधानसभा के लिए प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करा सकते हैं। वहीं 18 अक्टूबर को संवीक्षा की तिथि निर्धारित है। जबकि पर्चा वापस लेने की तिथि 20 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान कराया जाना है। जबकि आगामी 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित ...