मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव से शराब का रिश्ता पुराना है। प्रशासनिक अमला निष्पक्ष चुनाव कराने की हर तैयारी कर रहा है। राज्य में सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में मुजफ्फपुर में एक करोड़ की शराब जब्त की गयी है जिसे एक गोदाम में रखा गया था। उत्पाद विभाग ने पांच कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। उनके मोबाइल के जरिए माफिया तक पहुंचने की कवायद में विभाग जुट गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने तुर्की थाना क्षेत्र के थुम्हा गांव स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाइवे से सटे एक गोदाम से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त की है। छापेमारी में विभिन्न ब्रांड की 960 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है। इस दौरान गोदाम से एक टाटा 407 वाहन और शराब लोड एक पिकअप को भी जब्त किया ...