देवरिया, जनवरी 9 -- देवरिया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां ग्राम पंचायतों की अनंन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान पूर्ण होने के बाद जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की अनंन्तिम मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी गई है। दोनों की अनंन्तिम मतदाता सूची जारी होने के बाद जिले में विधान सभा की मतदाता सूची के मुकाबले पंचायतों की मतदाता सूची में 3 लाख 99 हजार 53 मतदाता अधिक हैं। जिले में कुल 1121 ग्राम पंचायतें हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए वृहद मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद जिले के सोलह विकास खंडों व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए गए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभिया...