धनबाद, सितम्बर 22 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि झारखंड विधानसभा द्वारा गठित टीम रविवार को बस्ताकोला क्षेत्र के कुईया दुर्गा मंदिर पहुंची। टीम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, सिंदरी ‌विधायक चंद्रदेव महतो, तोरपा विधायक सुदीप कुमार शामिल थे। टीम व धनबाद के डीएमओ, स्थानीय प्रशासन के समक्ष किसानों एवं रैयतों ने अपनी समस्या रखी। किसानों व रैयतों का कहना था कि उनकी जमीन पर जबरन ओबी डंपिंग की जा रही है। बीसीसीएल ने जमीन तो ली है, लेकिन अभी तक नौकरी और मुआवजा नहीं दिया है। मौके पर प्रह्लाद महंतो, आनंदमय पाल, तुलसी रवानी, सपन पासवान, देव रंजन दास, हीरालाल मोदक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...