लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा 03 से 05 जून तक विशेष स्वीप जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की थीम है वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी, इसका उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों और अन्य मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के प्रति प्रेरित करना है। 03 जून को विश्व साइकिल दिवस पर मतदाता साइकिल रैली, महिला सशक्तिकरण रैली और दिव्यांगजनों की रैली आयोजित होगी। रैली में सरकारी कर्मी, एनजीओ स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक भाग लेंगे। सभी रैली सुबह 10 से 11 बजे के बीच निकाली जाएंगी। 04 जून को मतदाता संवाद दिवस मनाया जाएगा। इसमें स्कूलों, कॉलेजों में विशेष सत्र, ईएलसी की मदद से जागरूकता वार्ता, और सोशल मीडिया लाइव सेशन होंगे। पोस्टर, स...